उत्तर प्रदेश में कोरोना के पीड़ितों की बढ़ी संख्या, CM योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

THE UP KHABAR 

उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर अब दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है,  उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या दो दिन पहले 9 थी और आज दो दीं बाद 11 हो गई है । यूपी में बढ़ता कोरोना का प्रकोप प्रदेश की योगी सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक मे स्वास्थ मंत्री जयप्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे ।

उत्तर प्रदेश

सीएम आवास पर बुलाई गई बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्भावित खतरे को देखते हुए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद करने पर विचार हो सकता है, आप को बता दे की बीते कुछ दिन पहले दिल्ली की केजरीवार सरकार ने भी ये अहम् फैसला लिया है।

इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी किया था. इसमें दिए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं.

ये भी पढ़े : योगी सरकार ने अपने रेपिस्ट नेताओं के पोस्टर न लगने के लिए तैनात किए पुलिसकर्मी

बता दें कि एक दिन पहले 11 मार्च तक 9 टेस्ट पॉजिटिव निकले थे. गुरुवार को ये संख्या बढ़ गई ,  जानकारी के अनुसार, अब तक आगरा में सात, गाजियाबाद में दो, नोएडा और लखनऊ में एक-एक मरीज़ मिल चुके हैं.

इसके अलावा लखनऊ में कोरोना के तीन और संदिग्ध भर्ती कराए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 499 टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं, वहीं 73 मामलों में रिपोर्ट का इंतजार है. वायरस को लेकर एहतियात की बात करें तो अब तक प्रदेश के विभिन्न एयरपोर्ट पर 17048 को थर्मल स्कैनिंग हुई है. इसी तरह बॉर्डर भी एहतियात बरती जा रही है. जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर 12 लाख से ज़्यादा लोगों की स्कैनिंग हो चुकी है. पुणे और केजीएमयू की लैब में 582 सैंपल के टेस्ट का इंतज़ार है.

Related Articles

Back to top button