भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ लांच हुआ OPPO Reno5 Pro 5G, मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज अपने नए स्मार्टफोन OPPO Reno5 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है. इसके साथ यह स्मार्टफोन 5G टेक्नोलॉजी से लैस है.
बैटरी का बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। 320 डिग्री सराउंड एंटीना दिया गया है, जिससे तेजी के साथ इंटरनेट स्पीड का आनंद लिया जा सकता है।
Oppo Reno 5 Pro 5G को चीन में पिछले साल बड़े स्तर पर लॉन्च किया गया था। बेशक Reno 5 Pro 5G का डिजाइन लोगों को अधिक प्रभावित न करे, लेकिन स्पेशिफिकेशन के मामले में यह काफी अलग है। Reno 5 Pro 5G में सबसे पहली बात की जाए तो इसमें मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है जो इसे पावर देता है।
इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है और 8MP का वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP मोनो कैमरा लेंस होगा. इसके अलावा फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Oppo Reno 5 Pro 5G के अंदर Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेर के साथ फोन से बेहतर फोटो और वीडियो क्लिक की जा सकती हैं। इसकी मदद से पावर सेविंग भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। और इस फोन के साथ डेब्यू किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :