बलिया : गरम पानी, तुलसी, गिलोय, हल्दी-गुड़ से बढ़ाएं इम्युनिटी सिस्टम
मिशन शक्ति अभियान के छठवें दिन ब्लॉकवार कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के छठवें दिन ब्लॉकवार कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया। हर विकासखंड के किसी न किसी गांव में महिलाओं की एक गोष्ठी करके कोरोना से बचाव के तरीके समझाए गए।
मास्क का प्रयोग हर हाल में करने की बात कही
इसी क्रम में, विकास खण्ड बैरिया के प्राथमिक विद्यालय जगदेवा पर महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया। खास तौर पर शारीरिक दूरी का पालन व सही तरीके से हैंडवॉश करने के साथ मास्क का प्रयोग हर हाल में करने की बात कही।
ये भी पढ़ें – रामपुर : एक दिन के लिए बनी डीएम ‘बिटिया’ के कहने पर यहाँ मारा छापा की ये बड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक सावधानी ही बचाव है। इसलिए पुरुषों के साथ महिलाएं भी इसके प्रति जागरूक हों। यह भी बताया कि इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए गरम पानी, तुलसी, गिलोय, हल्दी-गुड़ का प्रयोग करने के लिए आसपास व अपने गांव की महिलाओं को बताएं। महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
बता दें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत बनी कार्ययोजना में छठवें दिन महिलाओं को कोरोना से बचाव की जानकारी देनी थी। कार्यक्रम में आशा, आंगनबाड़ी विभाग की सुपरवाइजर ,कार्यकत्री और सहायिका मौजूद रही ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
रिपोर्ट – रविन्द्र चौरसिया, बलिया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :