1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से 2 बीघा जमीन में बनी कान्हा गौशाला का फीता काट कर उदघाटन
इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए फ़ौज़ुल नसीम ने कहा कि नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी और सभासद नगर पालिका में हो रहे लगातार विकास में अपना पूरा सहयोग देते रहे है
बरेली नगर पालिका परिषद बहेड़ी बोर्ड की उपलब्धियों में आज एक और उपलब्धि का इजाफा करते हुए नगर पालिका परिषद बहेड़ी की अध्यक्ष फ़ौज़ुल नसीम ने शेरगढ़ रोड गैस एजेंसी के नजदीक 1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से लगभग 2 बीघा जमीन में बनी कान्हा गौशाला ( Gaushala) का फीता काट कर उदघाटन किया।
सभासद और कर्मचारी अधिकारी सहयोग करते रहेंगे
इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए फ़ौज़ुल नसीम ने कहा कि नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी और सभासद नगर पालिका में हो रहे लगातार विकास में अपना पूरा सहयोग देते रहे है और उम्मीद है इसी तरह बहेड़ी के विकास में आगे भी सभी सभासद और कर्मचारी अधिकारी सहयोग करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- उन्नाव: शादी में शामिल होने गई बेटी रहस्यमई ढंग से लापता, तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा ‘बेचारा पिता’
गौमाताओं के लिए चारे के इंतिज़ाम भी कर दिया गया
इस से पहले अधिशासी अधिकारी नितिन गंगवार ने बताया कि कान्हा गौशाला में 1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत लगी है गौमाताओं (gaushaala) के लिए चारे के इंतिज़ाम भी कर दिया गया है।
इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चैयरमेन पति नसीम अहमद जे ई निर्माण जितेंदर गंगवार जे ई जल विपिन कुमार सभासद सलीम चंदा दिलदार अहमद दिनकर गुप्ता इफ्तिखार अहमद नसीम अहमद रामनाथ गौरव मित्तल सईद मंसूरी इकबाल इदरीसी त्रिवेणी लाल मनमोहन सिंह शिव कुमार शर्मा नीरज गंगवार लईक अहमद जावेद आदि मौजूद रहे सभा की अध्यक्षता सुरेन्दर सक्सेना ने की और संचालन सभासद ताहिर पप्पू ने किया।
रिपोर्ट- फ़ज़ल उर रहमान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :