2 साल की कवायद के बाद अवध बस स्टेशन का उद्घाटन आज, CM योगी दिखाएंगे हरी झंडी

लखनऊ. CM योगी आज सरकारी आवास से बसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे उद्घाटन। कुल 6 नए बस स्टेशन का उद्घाटन और 7 का शिलान्यास किया जाएगा। 15 साधारण और 10 जनरथ बसों से होगा उद्घाटन। CM योगी दिखाएंगे बसों को हरी झंडी।

अवध बस स्टेशन से पहले चरण में 200 बसे चलेंगी। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर, खलीलाबाद समेत पूर्वांचल के अन्य क्षेत्रों के लिए चलेंगी बसें चलेंगी।

होगा 400 बसों का संचालन

पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों को अब बस पकड़ने के लिए कैसरबाग नहीं जाना पडे़गा। लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर कमता में बने अवध बस स्टेशन से उन्हे पूरब की ओर जाने वाली बसें मिलेंगी। करीब 400 का संचालन यहां से होगा। अवध बस स्टेशन पर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चार ट्रैफिक मार्शल तैनात होंगे। ये यात्रियों की सहायता करेंगे।

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए उपाय

यात्रियों को सैनिटाइज करने के लिए तीन सेंसरयुक्त और तीन पैडल वाले हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था बस स्टेशन पर की गई है।

कैसरबाग में लगने वाले जाम में आएगी कमी, कम होगा यात्रियों का दबाव

अवध बस स्टेशन से 400 बसों के संचालन के साथ ही कैसरबाग बस अड्डे से यात्रियों का दबाव कम होगा।

कैसरबाग चौराहे पर लगने वाले जाम में कमी आएगी। बसों के करीब 900 डिर्पाचर कम होंगे। इससे प्रतिदिन दस से 12000 यात्रियों का दबाव कैसरबाग बस अड्डे से कम होगा।

Related Articles

Back to top button