सर्दियों के मौसम में आप भी अपने PET का कुछ इस तरह रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे बीमार

जानवर (Animals) मनुष्य के सबसे पुराने दोस्त हैं. प्राचीन काल से ही जानवरों ने मनुष्य का साथ दिया है और आज भी दे रहे हैं. विश्व भर में लोगों को जानवरों को पालने का शौक है. मानव समुदाय अनेक प्रकार के पशुओं को आवश्यकता और शौक के लिए पालता है. हम सभी जानते हैं कि जानवर वफादार और एक अच्छा साथी होता है और हमें तनाव मुक्त भी रखता है. लोग अपने घर पर पशुओं को पालते हैं और उनकी देखभाल करते हैं.

पेट्स को ठंड से बचाने के लिए कोर्ट या स्वेटशर्ट पहनाएं. इससे उनका लुक क्यूट ही नहीं लगेगा बल्कि शरीर भी गर्म रहेगा. ध्यान रहे कि उनका कोर्ट रोज -रोज बदले और उनका बाल भी रोजाना साफ करें. हमेशा कोर्ट को साफ और सूखा रखें. इससे वह मौसमी संक्रमण से बचे रहेंगे.

चाहे गर्मी का मौसम हो या बहुत ठंड, जानवरों के लिए पर्याप्त पानी के सेवन का महत्व समान रहता है लेकिन ये सर्दियों में कम पानी पीना चाहते हैं, तो ऐसे में इन्हें दिन में अधिक पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करें.

आप अपने पेट को सूरज निकलने के बाद घूमाने ले जाएं और शाम की वॉक पर दोपहर के समय ले जाएं. इस दौरान उन्हें कम ठंड लगेगी. सूरज की रोशनी में घूमाना उनके लिए फायदेमंद है.

 

Related Articles

Back to top button