जिनके हाथो में होनी चाहिए कलम किताब,लेकिन इन मासूमों के हाथो में कुछ और ही है
जिला अधिकारी और एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त , एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों के ऑफिस के सामने से मासूम कूड़ा का ठेला लेकर गुजर रहे है ।
देवरिया : यह दृश्य देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे । सरकार का कहना है बच्चों से काम कराना अपराध है । बच्चों से काम कराना अपराध भी माना जाता है सरकार ने सभी जिले में बाल अपराध को रोकने के लिए एक टीम गठित की है तभी भी बाल अपराधी रुकने का नाम नहीं ले रहा है बाल अपराध से जुड़ा एक मामला देवरिया जनपद के कलेक्ट्रेट कचहरी में देखने को मिला है यहां मासूम पढ़ाई करने के समय ठेला से कूड़ा फेकने जा रहे है वह भी जिला अधिकारी और एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त , एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों के ऑफिस के सामने से मासूम कूड़ा का ठेला लेकर गुजर रहे है ।
पर अधिकारियों की नज़र इनपर नही पड़ती है । यह बच्चे दो तीन दिनों से लगातार कूड़ा फेकते नजर आ रहे है वही उत्तरप्रदेश के मुखिया बाल अपराध पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।
रिपोर्टर-विजय तिवारी देवरिया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :