इस नए साल में अपनी स्किन से जरुर करें ये वादे व उसे बनाए सॉफ्ट और ग्लोविंग

किसी इंसान की खूबसूरती केवल उसकी स्किन में ही नहीं बसी होती है। लेकिन यह भी सच है कि खूबसूरत इंसान की स्किन कुछ अलग ही तरह की पॉजिटिविटी लिए हुए होती है। साल 2021 में आप सुंदर दिखने के लिए क्या नया करना चाहते हैं, इसका जवाब यहां पूछे गए कुछ सवालों के आधार पर तय कर लीजिए… ताकि तन-मन की सुंदरता के साथ आप पूरे साल चहकते रहें…

टोनर
टोनर का इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं नहीं करती है. त्वचा पर टोनर का इस्तेमाल करना उतना ही जरूरी है, जितना फेसवॉश करना. टोनर त्वचा के पोर्स को टाइट करने का काम करती है. पोर्स को टाइट करने से बाहर की गंदगी चेहरे पर जमा नहीं होती है.

फेस पैक
सर्दियों के मौसम में त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए फेसपैक की जरूरत होती है. जबकि गर्मी में त्वचा से डेड सेल्स हटाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

सनस्क्रीन
किसी भी मौसम में सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि हर मौस में सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें. सनस्क्रीन लगाने में कोई भूल न हो इसलिए इसे अपने बैग में ही कैरी करें.

Related Articles

Back to top button