टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में धाकड़ बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने दर्ज़ किया ये शानदार रिकॉर्ड, धोनी को भी छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में ऋषभ पंत का शानदार योगदान रहा. पंत ने इस मुकाबले में नॉट आउट 89 रन बनाए.
रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. रिषभ पंत ने 1000 रन पूरे करने के लिए 27 पारी खेली हैं और इसी के साथ ही वह बतौर विकेटकीपर धोनी का सबसे कम पारी में 1000 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अब सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पंत ने 16 टेस्ट मैच में 1000 रन बनाए हैं और उनका बैटिंग औसत 40 से ऊपर का है. इतना ही नहीं रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में करीब 70 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हैं. पंत ने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.
शुभमन गिल ने 146 गेंदो पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं पुजारा ने 211 गेंदों में 56 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :