सुल्तानपुर : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के कार्यक्रम में आज सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
सुल्तानपुर : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक जी जान से जुटी हुई है। प्रतिदिन कोरोना से बचाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के खास निर्देश दिये जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह के कार्यक्रम में आज सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
क्या अधिकारी ,क्या कर्मचारी, क्या नेता क्या पब्लिक। सबसे मिलकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के सामने ही खुले आम धज्जियां उड़ाई। इस दौरान जब मंत्री जी से सवाल किया गया तो वे भी कन्नी काटते नजर आए।
दरअसल जिले के प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव और उसकी रोकथाम के लिये जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद वे पत्रकारों से रूबरू होने के लिये नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागर पहुंचे। लेकिन वहां का नजारा देखकर हर कोई हैरान रहा।
न कोई नियम न कायदा। न कोरोना वायरस से बचाव और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। क्या अधिकारी क्या कर्मचारी, क्या नेता क्या मंत्री। सबने मिलकर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना दिया। हॉल् ये रहा कि सैकड़ो लोग वहां उपस्थित रहकर मंत्री जय प्रताप सिंह की अगवानी करते नजर आए।
किसी को भी देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशों का ख्याल नही रहा। खास बात ये रही कि जिलाधिकारी सी इंदुमंती और पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के साथ साथ मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी एक बार भी इन्हें नही टोका। वहीं जब इस बावत मंत्री जी प्रताप सिंह से सवाल किया गया तो उनका जवाब आप खुद सुनिये
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :