शाम के नाश्ते में बनाएं टेस्टी क्रैनबेरी ओटमील, देखें इसकी रेसिपी
क्रैनबेरी ओटमील बनाने की सामग्री:
1 कप अखरोट
1/2 कप ओट्स
1 कप दूध
1/2 कप पानी
एक चुटकी दालचीनी
2 टेबलस्पून क्रैनबेरी
1 टेबलस्पून शहद
क्रैनबेरी ओटमील बनाने की विधि:
– सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में दूध डालकर गर्म होने के लिए रख दें. (अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं). – दूध में एक उबाल आ जाने पर इसमें ओट्स डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
– इस बीच ग्रांइडर जार में कुछ अखरोट को दरदरा पीस लें.
– पिसे हुए अखरोट को ओट्स में डालकर चलाते हुए मिश्रण के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– मिश्रण के गाढ़ा होने पर इसमें दालचीनी और क्रैनबेरी मिक्स कर आंच बंद कर दें.
– अब शहद मिलाकर एक कटोरी में निकाल लें.
– तैयार है अखरोट-क्रेनबैरी ओटमील. अखरोट के टुकड़ों से गार्निश कर सर्व करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :