2021 की शुरुआत में ऑटो कंपनियां भारतीय मार्किट में लांच करेंगी ये दमदार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक
ब्रिटेन की बाइक कंपनी ट्रायम्फ और भारत की बजाज ऑटो को उम्मीद है कि उनकी संयुक्त रूप से बनाई गई बाइक 2021 तक बाजारों में आ जाएगी। ये बाइक 200-500सीसी सेगमेंट की होंगी। इन कंपनियों ने इस साल अगस्त में बाइक्स बनाने के लिए वैश्विक समझौता किया था।
अगले साल बाइक प्रेमियों को जिन बाइक का इंतजार रहेगा उसमें टीवीएस जेपलिन भी एक बाइक है। कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में इस बाइक को प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया था। यह टीवीएस की पहली क्रूजर मोटरसाइकिल होगी। इसमें 200 सीसी लिक्विड क्लूड मोटर लगा होगा जो इसे दमदार बनाएगा।
ये कंपनियां अब कमर्शल समझौते को अंतिम रूप देने में लगी हैं। ट्रायम्फ के बिक्री व विपणन निदेशक पॉल स्ट्राउड ने यहां ईआईसीएमए के कार्यक्रम के अवसर पर कहा, हमारी भागीदारी बहुत अच्छी बन रही है। कारोबारी भागीदारों के रूप में हमने पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियां अपने कमर्शल समझौतों को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रही है।
टीवीएस ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए एक और नाम फिएरो 125 भी ट्रेडमार्क किया गया है। टीवीएस की अपकमिंग फिएरो 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का होगा। इसका इंजन 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :