फ़िरोज़ाबाद : सिरसागंज में फर्जी बैनामा के जरिए जमीन हड़पने का मामला आया सामने, ग्रामवासी पहुंचे तहसील
फिरोजाबाद में एक बेशकीमती जमीन फर्जी बैनामा के जरिए जमीन हड़पने का मामला सामने आया है ग्रामवासी तहसील पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला गया है जिसमें कई नामी लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं दरअसल पूरा मामला उतर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद की तहसील सिरसागंज के ग्राम भदेसर का बताया जा रहा जहाँ फर्जी तरीके से बेशकीमती जमीन का फर्जी बैनामा हो जाने से ग्राम वासियों में भूमाफियाओं के खिलाफ आक्रोश,फैल गया.
ग्रामवासी न्याय के लिये पहुंचे तहसील.सिरसागंज.वहीं.गांव में डर का माहौल,आरोपियों पर जमकर निकाला गुस्सा.बतादें तहसील सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भदेसरा में एक के बाद एक, तीन फर्जी बैनामों के खुलासे के बाद गांव वालों में कथित भूमाफिया और फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने तहसील पहुंचकर फर्जीवाड़े के खुलासे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वही ग्राम वासियों ने बताया कि । पूर्व प्रवक्ता सियाराम शर्मा की करीब 20 बीघा सड़क किनारे की कीमती जमीन का फर्जी बैनामा हो जाने के बाद उन्होंने थाने पर अभियोग पंजीकृत करा दिया था।वही पुलिस ने इस मामले में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसके 2 दिन बाद गांव के हरि भान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को पता चला कि उसकी करीब 9 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा हो गया है। वहीं हरिभान ने तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है। जहाँ इसी बीच पता चला कि भदेसरा के समीप के गांव नगला शिवसिंह के एक अन्य व्यक्ति की जमीन का बैनामा होने जा रहा है। कागजात ऑनलाइन कर दिया गया है। वहीं हालांकि दो मामले खुल जाने के कारण इस बेनामा की कार्यवाही रुक गई है।
वहीं तीन मामले आने के बाद गांव वालों को चिंता सता रही है कि पता नहीं और कितने लोगों की जमीन हाथ से चली गई है। इसी चिंता से प्रशासन को अवगत कराने के लिए ग्रामवासी आज तहसील पहुंचे तथा दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई कराने की मांग की। जिसमें ग्राम वासियों द्वारा दिये ज्ञापन में राजस्व विभाग पर भी संदेह की बात के साथ ही सिरसागंज के नामी एक परिवार और रिश्तेदार की भूमिका अहम मानी जा रही है.
संवाददाता : विनोद गौतम की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :