आजमगढ़ पहुंची प्रेमी की तलाश में प्रेमिका 3 दिन की मुलाकात के बाद ही कर ली थी शादी
आजमगढ़ आने के बाद प्रेमी ने नम्बर ब्लाक किया जिसके बाद प्रेमिका मुंबई से आजमगढ़ आ पहुंची , धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कानूनी तौर पर कराई शादी।
आजमगढ़ के संजरपुर निवारी आकाश यादव 1 वर्ष पूर्व काम की तलाश में मुंबई गए थे। AC मैकेनिक आकाश की मुलाकात काम के दौरान राधिका ठाकुर से हुई। तीन दिन की मुलाकात के बाद ही दोनों ने शादी कर ली। और वहीं साथ रहने लगे। आकाश यादव ने राधिका को बड़े-बड़े सपने दिखाकर जाल में फंसाया था।
8 महीने के बाद आकाश यादव मुंबई से अपने घर आजमगढ़ आ गया। जब प्रेमिका का फोन आता तो फोन पर गाली देने के साथ नम्बर भी ब्लाक कर दिया। जिसके बाद परेशान होकर राधिका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थना पत्र लेकर राधिका को जिले के सरायमीर थाने भेजा गया।
पुलिस की सुरक्षा में राधिका जब प्रेमी के घर पहुंचकर सारी सच्चाई बताई तो परिजनों ने साथ देने की बात कही। गाड़ी के पेपर लेने के बहाने फरार हुआ था आकाश मंदिर में राधिका ठाकुर से शादी कर 8 महीने बाद गाड़ी के पेपर लाने के बहाने आकाश मुंबई से घर वापस आ गया। इस दौरान जब राधिका फोन करती तो उसे गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इससे आजिज आकर राधिका ने प्रेमी के घर आने का फैंसला किया।
पुलिस बोली मुकर रहा था आरोपी सरायमीर थाने के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि इस मामले में जब युवक आकाश को थाने बुलाया गया तो पहले वह मुकर रहा था। जब मुकरने पर मुकदर्मा दर्ज करने की बात हुई तो आकाश व उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। आकाश व राधिका की दोबारा शादी जिले के भंवरनाथ मंदिर में 21 अगस्त को शादी कराई गई।
24 अगस्त को कोर्ट में वैवाहिक प्रमाण-पत्र बन रहा है। शादी करा रहे वकील प्रवीण सिंह ने बताया कि यह दोनों लोग शादी पहले ही कर चुके हैं। इस कारण नोटर एक्ट की धारा 13 के तहत प्रमाण-पत्र जारी किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :