शोध में हुआ खुलासा, कॉफी पीने से कैंसर के बढ़ने की गति पर लगेगा लगाम

कॉफी में समय-समय पर रिसर्च होते रहते हैं। कई शोध यह साबित कर चुके हैं कि कॉफी पीने से तनाव मुक्‍त होने में मदद मिलती है। ऐसे शोध दिन में एक कप कॉफी जरूर पीने की हिमायत करते हैं। इसी कड़ी में एक नया शोध और जुड़ गया है। जिसमें दावा किया गया है कि यह खिलाडि़यों के लिए भी काफी लाभदायक है। कॉफी पीने से उन्‍हें स्‍टेमिना बढ़ाने में मदद मिलती है।

रिसर्च के अनुसार, कॉफी पीने से कैंसर के बढ़ने की गति पर लगाम लगता है. जो बतर होने की स्थिति में नहीं पहुंचता. साथ ही पाया गया कि जो मरीज दिन में कम से कम चार कप कॉफी पी लेता है तो उसके जीने की संभावना बढ़ जाती है.

ये वाकई सच है, कि 50 साल की कम के मरीज केवल कॉफी पीने से अपने कैंसर को बढ़ने से रोक सकते है. लेकिन वहीं 50 साल से अधिक के मरीज़ों के लिए ये उतना फायदेमंद साबित नहीं होता. हालांकि अभी और रिसर्च की जरूरत मानी जा सकती है कि कैसे कॉफी पेट के कैंसर के लिए फायदेमंद है. इसलिए पूरी तरह केवल कॉफी पर निर्भर ना रहा जाएं.

Related Articles

Back to top button