पुलिस कस्टडी में युवती ने थाने में बनी बैरन की छत से लगाई छलांग, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

अलीगढ़ पुलिस कस्टडी में युवती ने थाने में बनी बेरंग की छत से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया है

अलीगढ़ पुलिस कस्टडी में युवती ने थाने में बनी बेरंग की छत से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया है, घायल युवती को तत्काल थाना अध्यक्ष द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है, जहां युवती की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, घटना की सूचना पर एसपी देहात के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, विजयगढ़ थाना कैंपस की घटना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते एटा निवासी आकाश नाम के प्रेमी के साथ 28 अप्रैल को फरार हो गई थी, आपको बता दें घर से गई युवती को पुलिस एटा से बरामद करके लाई थी और प्रेमी आकाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था, महिला पुलिस की निगरानी में रखी गई युवती ने थाने में बैरिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, घटना की जानकारी अन्य लोगों को हुई तो पुलिस थाने में हड़कंप मच गया और तत्काल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,

जहां नाजुक हालात में डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है 28 अप्रैल को विजयगढ़ थाने में आकाश के खिलाफ पीड़ित युवती के पिता द्वारा धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, मुकदमे के दौरान परिजनों ने युवती की उम्र 16 वर्ष बताई थी, इस दौरान पुलिस को जानकारी हुई युवती युवक के साथ गुजरात चली गई है,

जैसे ही युवती 5 मई को एटा वापस आई तो जानकारी होने पर विजयगढ़ विजयगढ़ पुलिस एटा पहुंच गई और युवती को बरामद कर लिया, आरोपी युवक आकाश भागने में सफल रहा है, बरामदगी के बाद महिला सिपाही शिखा की देखरेख में युवती को रखा गया था,, फिलहाल इस घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी देहात शभम पटेल को जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button