दूसरे राज्यों में एंट्री टैक्स के नाम पर फर्जी कलेक्शन सेंटर बनाकर वाहनों से हो रही है अवैध वसूली

एआरटीओ को हामिद पुर तिराहे से कटवाई गई टैक्स की रसीद दिखाई. तो ऑनलाइन पर चेक करने के बाद उन्होंने इसे फर्जी बताया और 21 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा दिया.

अलीगढ़ : एक स्टेट से दूसरे स्टेट में वाहनों के प्रवेश  के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है. एंट्री टैक्स के नाम पर जगह-जगह फर्जी कलेक्शन सेंटर चलाए जा रहे हैं .टप्पल के हमीदपुर तिराहे के पास फर्जी कलेक्शन सेंटर चलाया जा रहा है. यहां से हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर को बड़े वाहन एंट्री करते हैं. दरअसल टैक्स की रसीद के बावजूद अंबाला में गाड़ी पकड़ी गई. तब फर्जी सेंटर की पोल खुली. वहीं ट्रांसपोर्टरों ने फर्जी वाड़े के खिलाफ थाना टप्पल में शिकायत दर्ज कराई है. मौके पर पहुंची पुलिस को कलेक्शन सेंटर पर ताला लगा मिला.

अंबाला गाड़ी पहुंचने पर एआरटीओ ने पकड़ लिया

दरअसल हरियाणा जाने के लिए खैर के रहने वाले टिंकू ने हामिद पुर तिराहे के पास हरियाणा टैक्स ऑनलाइन कलेक्शन सेंटर पर 792 रुपये की रसीद कट गई थी. वही अंबाला गाड़ी पहुंचने पर एआरटीओ ने पकड़ लिया. जब एआरटीओ को हामिद पुर तिराहे से कटवाई गई टैक्स की रसीद दिखाई. तो ऑनलाइन पर चेक करने के बाद उन्होंने इसे फर्जी बताया और 21 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा दिया.

लाखों रुपए अवैध रूप से रसीद काटकर वसूला जा रहा

वही जब टिंकू ने यह बात अपने साथी ट्रांसपोर्टरों को बताया तो इसकी शिकायत थाना टप्पल में दर्ज की गई .वही जब ट्रांसपोर्टर हमीदपुर तिराहा स्थित हरियाणा आरटीओ टैक्स ऑनलाइन केंद्र पर पहुंचे तो उनसे विवाद हो गया. इस बीच सेंटर का स्टाफ फरार हो गया. इस मामले में ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि इस फर्जी एंट्री टैक्स केंद्र पर प्रतिमाह लाखों रुपए अवैध रूप से रसीद काटकर वसूला जा रहा था. वही टप्पल के थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button