महाराष्ट्र : आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल-थिएटर
कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद चल रहे सिनेमा हॉल, थिएटर को महाराष्ट्र सरकार ने पांच नवंबर से खोलने की इजाजत दे दी है।
कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद चल रहे सिनेमा हॉल, थिएटर को महाराष्ट्र सरकार ने पांच नवंबर से खोलने की इजाजत दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने आज से कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित सारे सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, योग संस्थान और इंडोर स्पोर्ट्स के संस्थान खोलने की अनुमति दे दी है।
ये भी पढ़े-इतनी फीसदी यात्रियों के साथ उड़ान भर सकेंगे घरेलू विमान
आपको बता दे कि, राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सिनेमा हॉल, थिएटर व मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है।जारी किए गए आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने इन संस्थानों को खोलने के अनुमति देने के साथ ही गाइडलाइन भी जारी की है।
जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी थी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित सिनेमा हॉल, ड्रामा थिएटर और मल्टीप्लेक्स में 50 प्रतिशत दर्शकों के ही बैठने की इजाजत है। गाइडलाइन के अनुसार सभी दर्शकों को मास्क पहनना और सभी के पास आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है। इसके अलावा जारी किए गए आदेश के मुताबिक दर्शकों को खाने-पीने की कोई भी चीज अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :