shocking: भैंस के प्रेम में किसान ने कर डाला ऐसा काम कि पूरा गांव है ‘हैरान’
उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति अपनी भैंस से इतना लगाव था कि उसने अपनी भैंस की मौत के बाद कुछ ऐसा कर डाला कि पुरे इलाके लोग हैरान है।
shocking: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति को अपनी भैंस से इतना लगाव था कि उसने अपनी भैंस की मौत के बाद कुछ ऐसा कर डाला कि पूरे गांव के लोग हैरान है।
वैसे तो अपना अकेलापन दूर करने के लिए तो कोई अपने निजी व्यवसाय के लिए जानवरो को पालते है। कोई कुत्ता तो कोई बिल्ली तो कोई गाय या भैस पलता है। पालतू पशु भी घर में रहते रहते घर के सदस्य की तरह हो जाते है। अपने पालतू से खास लगाव हो जाता है।मेरठ जिले में एक किसान ने भी भैस को पाला था। जिससे किसान को बहुत लगाव हो गया था। अपनी भैस की मौत के बाद किसान ने कुछ ऐसा कर डाला कि पूरे इलाके में लोग हैरान है।
आसपास के गांव के लोगों के लिए भोज का भी इंतजाम
दरअसल, एक किसान ने अपनी भैंस की मौत होने पर उसकी तेरहवीं मनाई। इतना ही नहीं भैस तेरहवीं के मौके पर किसान ने अपने गांव और आसपास के गांव के लोगों के लिए भोज का भी इंतजाम किया।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….
32 साल की भैंस की बीमारी के चलते मौत
दरअसल, बहसूमा क्षेत्र के गांव मौहम्मपुर शकिस्त निवासी किसान ने भैंस की मौत होने पर तेरहवीं मनाई इस दौरान भैंस की फोटो रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बहसूमा के गांव मौहम्मदपुर शकिस्त निवासी किसान सुभाष ने बताया कि उनकी 32 साल की भैंस की बीमारी के चलते मौत हो गई।
भैस की तेरहवीं गुरुवार को उसकी मनाई गई। सुभाष ने यह भी कहा कि भैंस उनके परिवार के जैसे थी, उसकी भैंस उसके यहां 27 बार बच्चे दे चुकी थी। इसलिए उन्होंने उसका बहुत ही धूमधाम से अंतिम संस्कार किया। सुभाष ने आसपास के गांव वालों को आमंत्रित कर दावत भी दी। बाद में भैंस को श्रद्धांजलि भी दी गई। किसान सुभाष ने ढोल नगाड़ों के साथ भैंस का अंतिम संस्कार किया गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :