IPL 2020 में नहीं दिखा दिनेश कार्तिक के बल्ले का जादू, अब तक चार मैचों में बनाए सिर्फ इतने रन

इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार (3 अक्टूबर) को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में केकेआर को दिल्ली के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक  ने टीम के बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

दिनेश कार्तिक ने अब तक खेले गए चार मैचों में सिर्फ 37 रन की बनाए हैं. पूर्व क्रिकेट एस श्रीसंथ ने दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाने की मांग करते हुए कहा, ”मोर्गन को टीम की अगुवाई करने चाहिए. वो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं. कार्तिक के हाथों में केकआर की कमान होनी चाहिए. एक लीडर को सामने आना चाहिए जैसे रोहित, धोनी और विराट उदाहरण पेश करते हैं.”

दिनेश कार्तिक अपने फैसलों की वजह से भी सवालों के घेरे में है. सुनील नारेन एक भी मैच में रन नहीं बना पा रहे हैं उसके बावजूद ओपनिंग का जिम्मा उन्हीं के हाथों में है. वहीं मोर्गन बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.

दिनेश कार्तिक अपने फैसलों की वजह से भी सवालों के घेरे में है. सुनील नारेन एक भी मैच में रन नहीं बना पा रहे हैं उसके बावजूद ओपनिंग का जिम्मा उन्हीं के हाथों में है. वहीं मोर्गन बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.

 

Related Articles

Back to top button