आईपीएल 13 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाई राजस्थान रॉयल्स टीम की मुश्किलें, जरुर पढ़े
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन को जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 2020 के सीजन में काफी कमजोर नजर आ रही है। टीम के पास कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है। हालांकि, स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वो टी20 क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि स्टीव स्मिथ सिर में चोट लगने के कारण कनकशन प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. यह प्रोटोकॉल स्मिथ के आईपीएल में खेलने के लिए महत्वपूर्ण है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की फिटनेस को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा.
आस्ट्रेलियाई बोर्ड ने कहा कि वह स्मिथ की क्रिकेट में वापसी सुनिश्चित करने के लिये रॉयल्स के साथ मिलकर काम कर रहा है. स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाये थे.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, ”जब सिर पर चोट लगने से पड़ने वाले प्रभाव की बात आती है तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कड़े दिशानिर्देश हैं जैसा कि हमने पिछले 12 महीनों में देखा है और हम इससे समझौता नहीं करेंगे.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :