भारत में 73.98 लाख रुपये मूल्य के साथ लॉन्च हुई Land Rover की ये ऑफ-रोड एसयूवी
जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover India-JLR) इंडिया कल भारत में अपनी Land Rover Defender लॉन्च करेगी. इसी साल फरवरी से इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी थी. इस जबर्दस्त SUV की भारत में एक्स शोरूम कीमत है 69.99 लाख रुपये.
इंजन और पावर: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने डिफेंडर को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है जो 221 kW (300PS) की मैक्सिमम पावर और और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई डिफेंडर दो अलग-अलग बॉडी स्टाइल में उपलब्ध है। अगर बात की जाए ट्रांसमिशन की तो इस धाकड़ एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।
डिफेंडर को दो स्टाइल में उतारा गया है, एक है डिफेंडर 90 और दूसरा है डिफेंडर 110. दोनों के 5-5 वेरिएंट्स हैं, S, SE, HSE and First Edition. डिफेंडर 90 में तीन दरवाजे हैं जबकि डिफेंडर 110 में पांच दरवाजे हैं.
एक्सटीरियर: एक्सटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में सॉलिड शोल्डर लाइन, मिनिमम फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स, अल्पाइन लाइट विंडो, राउंड हेडलाइट्स, साइड-हिंगेड रियर टेलगेट और एक्सटर्नल माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :