गोंडा में पुलिस ने किया युवक की गोली मारकर की गयी हत्या का खुलासा
गोंडा में युवक की गोली मारकर की गयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है। एक युवती से प्रेम प्रसंग में उसका अश्लील वीडियो बनाने और शादी न करने पर विडियो को वायरल करने की धमकी देने के चलते युवक की हत्या की गई थी।
गोंडा (Gonda) में युवक की गोली मारकर की गयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है। एक युवती से प्रेम प्रसंग में उसका अश्लील वीडियो बनाने और शादी न करने पर विडियो को वायरल करने की धमकी देने के चलते युवक की हत्या की गई थी। वारदात का खुलासा करते हुए गोंडा (Gonda) पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा,कारतूस व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
हत्या का यह मामला गोंडा (Gonda) जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मरगूबपुर गांव का है जहां 19 नवंबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी और इस मामले में मृतक के भाई ने 3 नामजद आरोपियों समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने जमीनी विवाद और चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चौकानें वाली सच्चाई सामने आई। SP के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी रंजित मिश्रा ने बताया कि मृतक रोहित का उसकी साली से प्रेम संबंध था।
प्रेम – प्रसंग का मामला
इस दौरान रोहित ने युवती का अश्लील विडियो व फोटो बना लिया था और युवती पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन युवती के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। शादी न होने पर रोहित इस विडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था। परेशान होकर रंजीत ने रोहित की हत्या का प्लान तैयार किया और उसे मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया था। वापस लौटते समय अपने साथी गुरदयाल पासी के साथ मिलकर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसका मोबाइस फोन लेकर फरार हो गया था।
पुलिस प्रशासन की अच्छी पहल
वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा का कहना है कि रोहित पांडेय की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में उसके परिजनों ने 5 नामजद आरोपियों समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में
5 पुलिस टीमें लगाई गई थीं। इन टीमों ने वारदात के महज 22 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा ,कारतूस व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :