गाबा में ऑस्ट्रेलिया की 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत को टीम इंडिया ने किया खत्म, आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब

 अपने दो युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी।

भारत की इस ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने सभी खिलड़ियों को बधाई दी. इसी के साथ विराट कोहली ने लिखा है कि जो उनकी टीम को एडिलेड के बाद कमजोर समझ रहे थे उनके मुंह पर ये करारा जवाब है.

विराट कोहली पहले टेस्ट एडिलेड के बाद भारत लौट गए थे लेकिन उनका दिल दिमाग ऑस्ट्रेलिया में था वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टीव थे.भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इससे पहले एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न टेस्ट भारत ने जीता.

पीएम ने ट्वीट किया और लिखा की, हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। टीम इंडिया को मुबारकबाद। मैदान में खिलाड़ियों में ज़बरदस्त जोश और जुनून दिखा।

Related Articles

Back to top button