आठ दिनों में आजमगढ़ में 3 लाख 23 हजार 610 की संख्या में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, क्या है रूट प्लान

आजमगढ़ में ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी है वहीं टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी गई है।

आजमगढ़ में ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी है वहीं टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी गई है। वहीं क्लास नाइन से लेकर  ट्वेल्व तक के 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने रुट प्लान तैयार कर लिया है।

आजमगढ़ में तीन लाख 23 हजार 610 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी बच्चों को आठ दिन में वैक्सीन लगाने की तैयारी की गई है। पहले दिन कुल 32 ऑनलाइन ऑफलाइन सेंटर बनाए गए हैं। 64 सौ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले दिन के लिए ऑनलाइन बुक किया गया था और इतनी ही वैक्सीन की व्यवस्था ऑफलाइन रखी गई है।

इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से 710 विद्यालयों के बच्चों की सूची सौंप दी गई है। जल्द ही ब्लॉक स्तर पर प्रोग्राम बना कर बच्चों को पहली वक्सीन लगाने की तैयारी है। इसके बाद 28 दिनों बाद दूसरी डोज भी लगा दी जायेगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले कर्मचारियों को जिन्होने दो डोज ले ली है उनको भी बूस्टर डोज लगेगी। खास बात है कि जनपद में पहली डोज लगाने के मामले में आजमगढ़ पूरे प्रदेश में आठवें स्थान पर रहकर उपलब्धि हासिल की है।

रिपोर्टर – अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button