सेना के जवान ने ऐसे पेश की मिसाल, दहेज़ में ली सिर्फ ये चीजें कि सब कह रहे हैं ‘जय जवान’
सेना के जवान ने एक रुपए और नारियल लेकर बिना दहेज के शादी कर बड़ा संदेश दिया है। तीन साल तक कारगिल में तैनात रहने के बाद विवेक ने शादी की है। वर्तमान में उनकी तैनाती लखनऊ में है।
सेना के जवान ने एक रुपए और नारियल लेकर बिना दहेज (dowry) के शादी कर बड़ा संदेश दिया है। तीन साल तक कारगिल में तैनात रहने के बाद विवेक ने शादी की है। वर्तमान में उनकी तैनाती लखनऊ में है।
दुल्हन को ही दहेज मानने वाले एक सेनानी विवेक ने कारगिल में तीन साल की तैनाती के बाद हुई शादी में दहेज की सामाजिक बुराई को धत्ता बता दिया। एक रुपए और नारियल लेकर की शादी कर समाज को नई दिशा दिखाने का काम किया है। गंगोह क्षेत्र के गांव जुखेड़ी निवासी संजय कुमार के पुत्र विवेक कुमार की शादी गत दिवस 30 नवंबर को शामली के गांव बीनडा में अरविंद कुमार पुत्र सतपाल सिंह चैहान की स्नातक पुत्री प्रिया के साथ संपन्न हुई थी।
ये भी पढ़ें – यूपी मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ लॉन्च करेंगे म्युनिसिपल बॉन्ड
दुल्हन प्रिया ने भी पति के उक्त कदम का स्वागत किया है
शादी में वधू पक्ष द्वारा कई लाख की धनराशि दहेज में दी गई, मगर दूल्हे ने बतौर शगुन केवल एक रुपए और नारियल ही स्वीकार कर दहेज के लालची लोगों को सबक सिखाने का काम किया। उसने दुल्हन को ही दहेज बताया। उन्होंने युवाओं से इस बारे में पहल करने की अपील की। दुल्हन प्रिया ने भी पति के उक्त कदम का स्वागत किया है। गौरतलब है कि एक साल पूर्व सगाई की रस्म के दौरान भी विवेक ने तब भी मोटी धनराशि को नकारकर एक रुपए मात्र ही लिया था।
विवेक की कारगिल में अपनी तीन साल की तैनाती के बाद 15 नवंबर को लखनऊ में नियुक्ति हुई है। पिता संजय ने बेटे पर गर्व करते हुए उससे समाज के अभिशाप बन चुके दहेज प्रथा के खात्मे के लिए अन्य से प्रेरणा लेने की अपील की है। प्रधान चै. विनोद कुमार सहित अनेक लोगों ने विवेक के कदम को सराहा है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :