आजमगढ़: PM मोदी द्वारा किसानों के वर्चुअल संबोधित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने लिया हिस्सा

प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने आजमगढ़ के कृषि महाविद्यालय कोटवा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को वर्चुअल संबोधित किए जाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

प्रभारी मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने आजमगढ़ के कृषि महाविद्यालय कोटवा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को वर्चुअल संबोधित किए जाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर किसान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया और किसानों के लिए बनाए गए किसान  बिल पर भी किसानों को बिल की अच्छाइयों से अवगत कराया गया।

ये भी पढ़ें – अजब गजब: जब दुल्हन ने दूल्हे को दे दी गुड न्यूज़, सबके पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने कहा कि प्रधानमंत्री मैंने आज जिस तरह से खुले मन से किसानों के खाते में धन राशि का स्थानांतरण किया और प्रधानमंत्री ने किसान बिल की अच्छाइयों को किसानों के बीच साझा किया प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बिल किसान हित में है।

ये भी पढ़े – नयी नवेली दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड को पीछे के दरवाजे से बुलाया ससुराल और फिर ….

उनके उपज को बेचने के लिए उसे खुला बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है कुछ लोग भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है वही कांटेक्ट खेती के बारे में प्रकाश डालते हुए सुरेश राणा (Suresh Rana) ने कहा कि प्रधानमंत्री नहीं है बात बिल्कुल स्पष्ट की है कि कांटेक्ट खेती कांटेक्ट किसान की फसल के साथ ही होगा ना कि उसकी जमीन के साथ होगा ना ही उसकी जमीन गिरवी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

उसको किसान के नुकसान की भरपाई करनी होगी

यदि किसी कारणवश किसान बीच में कांटेक्ट तोड़ना चाहता है तो उस किसान को हर्जाना नहीं देना होगा और यदि कांटेक्ट लेने वाला बीच में कांटेक्ट तोड़ता है तो उसको किसान के नुकसान की भरपाई करनी होगी इन सभी अच्छाइयों के साथ किसान बिल को आज प्रभारी मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने किसानों के साथ साझा किया।

 

रिपोर्ट – अमन गुप्ता 

Related Articles

Back to top button