बलिया : प्रभारी मंत्री ने अनिल राजभर ने योगी सरकार की साढ़े चार साल की गिनाई उपलब्धियां

बलिया जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रदेश के योगी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार ने प्रदेश के साढ़े चार लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया।

बलिया जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रदेश के योगी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार ने प्रदेश के साढ़े चार लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। किसानों की आय दोगुनी करने के साथ उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया है आज पूरी तरह किसान सरकार के साथ खड़ा है।वे सरकार के हर प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने लोक संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे पूरे कर रही है।

उन्होंने सरकार समस्त योजनाओं का बारी बारी से बखान किया। प्रदेश की सड़कों की दुर्दशा के लिए उन्होंने पूर्व की सरकारों को दोषी ठहराते हुए कहा कि एक माह के अंदर सारी सड़कों की मरम्मत कर ठीक कराने का दावा किया। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का उदाहरण देते हुए कहा कि गरीब और असहाय,द्विव्यांग के प्रति सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए आयुष्मान भारत, मुख्य मंत्री आरोग्योजना,द्विव्यांग योजना आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि योगी मोदी जी सरकार ने किसानों की बर्बाद हुई फसल की 23 सौ करोड़ की क्षतिपूर्ति देने जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया के लोग योगी सरकार की कार्यशैली का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि शीघ्र ही गोरखपुर बलिया एक्सप्रेस वे का कार्य आरंभ होने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 27 मंडियों का आधुनिकीकरण किया जा चुका है। एक सौ पच्चीस ई-मण्डी की योगी सरकार स्थापित करने जा रही है। उन्होंने कांग्रेस की प्रियंका गांधी को ट्यूटर से बाहर निकल कर राजनीति करने की सलाह भी दिया।आज विपक्ष के पास अपने स्तित्व को बचाने के इलावा कोई रासता नहीं बचा है।योगी की सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना किये जाने के लिए प्रयासरत हैं। परन्तु नगर की सड़क और स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा की जब पत्रकारों ने उनका ध्यान आकृष्ट कराया तो उन्होंने पूवर्ती सपा और कांग्रेस की सरकारों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।जब मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित योजनाओं और पीड़ित किसानों को राहत में जिला प्रशासन द्वारा बरती गरी लापरवाही से अवगत कराया तो उन्होंने कहां कि जांच कराकर दोषियो को दण्डित किया जायेगा। इस अवसर पर सभागार परिसर में दस द्विव्यागों को ट्राइसाइकिल भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, विधायक सुरेंद्र सिंह,संजय यादव,धन्नजय कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि मौजूद रहे।

Report- S.Asif Hussain zaidi

Related Articles

Back to top button