Boxing Day Test में स्टीव स्मिथ ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन पर तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसे भारत ने चौथे दिन आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है।

स्मिथ ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन पर बॉक्सिंग डे टेस्ट की हार के बाद चुप्पी तोड़ी है. स्मिथ ने स्वीकार किया कि उन्होंने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया और अपने कैरियर में किसी स्पिनर को उन्होंने ऐसा पहले करने नहीं दिया था.

टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से चार टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. स्मिथ ने कहा, ”मैंने अश्विन को उतना अच्छे से खेला नहीं है, जितना खेलना चाहिये था. मुझे उस पर दबाव बनाना चाहिये था.”

स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में किसी भी गेंदबाज को इस तरह से खुद पर हावी नहीं होने दिया था. उन्होंने कहा, ”मैंने उसे हावी होने दिया. ऐसा अपने करियर में किसी स्पिनर को मैने नहीं करने दिया था.”

Related Articles

Back to top button