आजमगढ़ में दलित लेखपाल व पत्नी को फावड़ें से काटकर उतारा मौत के घाट

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना के चीथऊपुर क्षेत्र में लेखपाल व उसकी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना देर रात की बताई जा रही है।

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना के चीथऊपुर क्षेत्र में लेखपाल (Lekhpal) व उसकी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। दोनों का शव जमीन पर रक्त रंजित पड़ा मिला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेखपाल (Lekhpal) के परिवार की हत्या कितनी बेरहमी से की गई।

इसे भी पढ़ें – दो मौसेरे भाइयों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला

तरवां थाना क्षेत्र में हुए इस डबल मर्डर के बारे में थाने के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी चकबंदी विभाग में कार्यरत लेखपाल (Lekhpal) राम नगीना (53) पुत्र स्वर्गीय लालता व उनकी पत्नी मंशा देवी (51) सो रही थी। रामनगीना चिरैय्याकोट में लेखपाल था और चिरैय्याकोट में चकबंदी हो रही थी। घटना को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।यह हत्या देर रात धारदार हथियार से की गई है। घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर आला अधिकारी पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button