हर हाल में एक अप्रैल तक सैलरी दी जाएगी-ACS Home अवनीश अवस्थी
ACS Home Avnish Awasthi : सीएम योगी ने लॉक डाउन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले स्तर की सीमाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. हर जिले मे आज राशन बाँटा जा रहा है. सीएम ने निर्देश दिया है की 5 लोग से ज्यादा इक्ट्ठा न हो. यूपी में 18 लाख 15 हजार 645 कार्ड पर वितरण किया है. 30 हजार 3 सौ गेहू का वितरण किया गया है. 52 हजार 61 टन राशन वितरण कर दिया गया है. 60 प्रतिशत फ्री कार्डों का वितरण कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास, लखनऊ पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संबंध में समीक्षा बैठक की एवं खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रदेश में आज से वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश
सीएम ने मंडियों में भी गेहू खरीद को लेकर तैयारी का आदेश दिया है. प्रदेश में कर्मचारियों की वेतन की कटौती नही की गई है. यूपी में 6594 लॉक डाउन का उलंघन लोगो पर एफआईआर. यूपी में 54 कालाबाजारी एफआईआर. यूपी में 5261 चेक पोस्ट बनाये गए, 3 करोड़ 43 लाख गाड़ियों का चालान किया गया है. कुछ भर वाहन सवारियों के ले जा रहे है उन पर भी कार्यवाई होगी
ACS Home Avnish Awasthi
हर हाल में एक अप्रैल तक सैलरी दी जाएगी-ACS Home
कर्मचारी का कोई पैसा नहीं काटा गया है-ACS Home
लॉकडाइन में 6094 लोगों पर केस हुआ है-ACS Home
ट्रक औऱ छोटे वाहनों को नहीं रोका गया-ACS Home
माल ले जा रहे वाहनों को नहीं रोका-ACS Home
सवारों के ले जाते पाए जाने पर कार्रवाई-ACS Home
प्रधानों, पार्षदों को सावधानियां बताई गई-ACS Home
कैसे मजदूरों को क्वारेंटाइन किया जाना है-ACS Home
सीएम हेल्पलाइन पर संदिग्धों की जानकारी दी-ACS Home
सीएम हेल्पलाइन से खाने का इंतजाम हुआ-ACS Home
आवश्यक उद्योंगों को चालू कराया जा रहा-ACS Home
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :