भारत में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1.7 केस आए सामने तो वही 2.59 लाख लोग कोरोना से स्वस्थ हुए

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,72,433 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई।

भारत में कोरोना का खतरा अभी खत्म नही हुआ है हर दिन 1 लाख के उपर मामसे सामने आ रहै है बात करे बीते 24 घंटे में  कोविड-19 के 1,72,433 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1008 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई है। देश में अभी 15,33,921 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.67 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों (Active Cases India) की संख्या में 87,682 कमी दर्ज की गई है।

रिकवरी रेट में आई सुधार तो वही पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर  95.14 प्रतिशत है। जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 10.99 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 12.98 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,97,70,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 167.87 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button