मथुरा में 6 दिसंबर पर जिला प्रशासन का अभेद सुरक्षा कवच
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा जैसे कुछ संगठनों ने आज शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का एलान किया था. इस घोषणा के बाद से मथुरा का जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ में था। जनपद में मुफीद सुरक्षा व्यवस्था कर दी गयी। सुरक्षा भी ऐसी की परिंदा भी पर ना मार पॉय।
जिला प्रशासन से हिन्दू संगठनों से वार्ता कर 6 तारीख की घोषणा को निरस्त करने का आग्रह किया था। जिसको हिंदूवादी संगठनों ने मान लिया। ये सूझबूझ दिखाई मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल ने हालांकि अब जलाभिषेक को हिंदूवादी संगठनों ने दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि इस जानकारी के बाद मथुरा में प्रशासन ने 144 धारा लगा रखी है. मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद और उसके आस पास सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है.
मस्जिद और उसके आस पास उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी के जवान और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. कल अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री ने जलाभिषेक का प्रोग्राम मथुरा की जगह आज 12 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर करने की घोषण की थी.
रिपोर्ट :- योगेश भारद्वाज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :