आजमगढ़: माफिया अखंड प्रताप सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध संपत्ति की हुई कुर्की।
डीएम के आदेश पर कुर्क हुई 1 करोड़ 88 लाख की संपत्ति
आजमगढ़ के माफिया अखंड प्रताप सिंह ने जो अवैध आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया था अब उस पर नज़र सरकार की पड़ी है और ऐसे माफियाओं की संपत्ति इस सरकार में कुर्क की जा रही है। बड़े अपराधियों के विरुद्ध और शिकंजा कसते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार ने गैंगस्टर एक्ट में नामित अखंड प्रताप सिंह की अवैध ढंग से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
कई थानों की फोर्स व तहसील के अफसरों की मौजूदगी में मेंहनगर तहसील क्षेत्र के जमुआ व नदवां गांव में माफिया की जमीन कुर्क की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर अखंड प्रताप सिंह और उसकी पत्नी वन्दना सिंह के नाम से अपराध जगत से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की के आदेश जिलाधिकारी के द्वारा किए गए।
जिसकी जब्तीकरण कार्रवाई कल राजस्व अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों द्वारा जब्ती करण की गई, जिसकी संपत्ति 1 करोड़ 88 लाख है।
Bite :- सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक, आज़मगढ़ )
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :