महाराजगंज में अवैध खनन का खेल जारी, खनन माफिया मस्त प्रशासन पस्त… आखिर क्यों

पूर्वांचल के महाराजगंज जिले के तहसील निचलौल में खनन माफिया तहसील प्रशासन के मिलीभगत से सरकार को अरबों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं।

महाराजगंज: पूर्वांचल के महाराजगंज (Maharajganj) जिले के तहसील निचलौल में खनन माफिया तहसील प्रशासन के मिलीभगत से सरकार को अरबों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। महाराजगंज (Maharajganj) में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।

सरकार के आदेशों का नही हो रहा पालन

खनन माफिया नाव और नहर से नदी का सीना चीर कर बालू का अवैध खनन कर रहे है खनन माफियाओं के ठेके पर सरकारी आदेश खनन माफिया और सफेद पोशों का अनोखा गठबंधन निचलौल तहसील के नारायणी नदी में से नाव से सफेद बालू निकालकर डम्प किया जा रहा है सरकार का सख्त आदेश है जब की सफेद बालू का कोई भी खाना नहीं होगा लेकिन खनन माफियाओं के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश ठेंगे पर है लेकिन अवैध खनन जारी है।

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हटाया पर्दा, कहा- ‘वो मुझसे कमर का साइज पूछते थे’

वह भी इतनी बड़ी मात्रा में इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है और शासन प्रशासन को पता ना हो यह कैसे हो सकता है अगर शासन प्रशासन को यह पता है फिर भी अंधी और बहरी बनी हुई है तो दाल में कुछ काला जरूर है

Related Articles

Back to top button