हाथरस पीड़िता के घर की निगरानी करेगी पुलिस, चप्पे चप्पे पर होगी नज़र

हाथरस पीड़िता के घर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किए जाने के निर्देश दिए गए थे।  इसके तहत पीड़िता के घर बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद किया आईजी,डीआईजी ,कमिश्नर ने निरीक्षण किया। 

हाथरस पीड़िता के घर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत पीड़िता के घर बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद किया आईजी,डीआईजी ,कमिश्नर ने निरीक्षण किया। इस दौरान थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बुलघडी में आईजी, डीआईजी और कमिश्नर ने घर पर सुरक्षा का जायजा लिया।

साथ ही पीड़ित परिवार से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। पीड़िता के घर बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद किया आईजी,डीआईजी ,कमिश्नर ने निरीक्षण किया।

मालूम हो कि हाथरस  मामले में योगी सरकार सख्त रवैया अपना लिया था। परिवार को सुरक्षा देने के बाद अब हाथरस पीड़िता के घर (Hathras victim’s home) निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरो से होगी। बुलघड़ी कांड के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी हैं।

पीड़िता के घर के बाहर सात जवान तैनात किये गए है। HCP के नेतृत्व में 6 जवान तैनात किये गए है। साथ ही पीड़िता के घर के गेट पर दो  दारोगाओं की तैनाती की गयी है।

सीसीटीवी कैमरे पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल

इतना ही नहीं हर आने जाने वालों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जायेगा।  साथ ही पीड़िता के घर पर सीसीटीवी कैमरे से भी होगी निगरानी की जाएगी।  घर पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल।

हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने साजिश का दावा किया था। इस दावे के बाद एजेंसियां चौकन्नी हो गई है और हाथरस आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस बीच मथुरा में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों हाथरस जा रहे थे। इन चारों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button