यदि आपके पैन कार्ड में भी दर्ज़ हो गई हैं गलत जानकारी तो घर बैठे उसे ऐसे करें सही
किसी भी आर्थिक लेन-देन के लिए पैन कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज बन चुका है। इसका उपयोग बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने, वाहन खरीदने-बेचने, आयकर रिटर्न दाखिल करने सहित कई अन्य जरूरी कामों में किया जाता है।
2 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी खऱीदने में भी पैन कार्ड की कॉपी देना अनिवार्य है। इस जरूरी दस्तावेज के भी फर्जी बनने के मामले सामने आ रहे हैं।
पैन कार्ड की ऐसे ऑनलाइन ठीक करें गलती
सबसे पहले आपको Tin-NSDL वेबसाइट को खोलना होगा. वेबसाइट है tin-nsdl.com
उसके बाद आपको होम पेज पर Service Section का ऑपशन मिलेगा, जिसमें आपको PAN पर क्लिक करना होगा.
आपके क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें Change/Correction in PAN Data का ऑपशन मिलेगा उसके नीचे आप Apply पर क्लिक कर दें.
जिसके बाद आपको Change or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No Change in existing PAN Data) ऑपशन मिलेगा, आप चुन लें.
आपको इसके बाद Correct Category का ऑपशन मिलेगा, आप अपने समस्या से जुड़े ऑपशन को चुन लें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :