यदि आपके सुन्दर चेहरे पर डर्ट से हो रहे हैं छोटे-छोटे व्हाइट पिंपल्स तो अपनाएं ये टिप्स
कुछ लोगों के माथे पर दाने निकल आते हैं। माथे पर होने वाले इन छोटे-छोटे दानों का कारण कई बार गर्मी होती है, तो कई बार प्रदूषण, डेड स्किन सेल्स और ज्यादा तेल। आमतौर पर इस तरह के दानों में सिर्फ खुजली होती है, दर्द नहीं होता है। छोटे बच्चों के माथे और चेहरे पर ऐसे दाने अक्सर निकल आते हैं। इन दानों से राहत पाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
. रोम छिद्रों का बंद होना
. हॉर्मोनल बदलाव और तनाव
. पीरियड्स के दौरान
. अधिक ऑयली स्किन
. मेकअप रिमूव करके ना सोना भी इसका कारण हो सकते हैं।
– अगर आपके माथे पर छोटे-छोटे व्हाइट पिंपल्स है तो समझ लें कि व्हाइटहैड्स हो गए हैं। ऐसे में आप पानी गर्म करके उसमें कॉटन का कपड़ा डीप करें और फिर इसे माथे पर रख दें। कम से कम 20-25 सेकेंड स्टीम दें।
– इसके बाद माथे पर अपनी स्किन के हिसाब से स्क्रब करें। इसके लिए आप चावल का आटा या मसूर दाल पाउडर, शहद मिलाकर भी स्क्रब भी कर सकते हैं। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें। माथे पर काले निकल आए तब भी आप इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :