मोतिहारी: कोरोना संक्रमण से बचना है तो घर से निकलने से पहले जरूर लगाएं मास्क

सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के तत्वावधान में चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा मास्क जागरूकता के लिए एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। 

corona infection : मोतिहारी । सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के तत्वावधान में चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा मास्क जागरूकता के लिए एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। 

जिसके अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी और छौरादनो प्रखंड कि महिला वार्ड सदस्यों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने को लेकर अपने वार्ड में घर घर जाकर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और साबुन के उपयोग तथा साफ सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया।

ये भी पढ़ें – पीयूष अपहरणकांड: चाचा ने ही किया था मासूम भतीजे का अपहरण, हत्या के बाद खेत में दफन कर दिया था शव

पोस्टर में क्यों मास्क पहनने से संक्रमित होने की संभावना कम

इस दौरान हर घर के मुख्य द्वार पर पोस्टर भी लगाया वार्ड सदस्यों ने बताया कि नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है जिसके लिए चैंपियन परियोजना से जुड़ी सभी वार्ड सदस्य घर घर जा जाकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं, तथा पोस्टर के माध्यम से लोगों को पूरी जानकारी दी जा रही है उन्हें बताया कि उक्त पोस्टर में क्यों मास्क पहनने से संक्रमित होने की संभावना कम रहती है।

ये भी पढ़ें – मैनपुरी: बहन ने की दलित युवक से शादी तो भाइयों ने दी ऐसी ‘खौफनाक सजा’, देख दहल जायेगा आपका दिल

इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही अपील किया है कि घर से बाहर निकलने पर प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी प्रकार का सर्जिकल अथवा घर में निर्मित मास लगाना अनिवार्य है।

यदि मास्क उपलब्ध ना हो तो रुमाल अथवा गमछा से मुंह से थोड़ी तक ढक कर घर से बाहर निकले साथ ही घर से बाहर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति को दंड का भागीदारी होंगे।

Related Articles

Back to top button