गुलाबी होंठ चाहती हैं तो एक बार जरुर अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, जरुर देखें

If you want pink lips, then definitely follow this home recipe,

  • गुलाबी होंठ हर औरत की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
  • लेकिन जिन महिलाओं के होंठ गुलाबी नहीं बल्कि काले होते हैं
  • वे होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं।
  • लिपस्टिक, लिप बाम, माश्चराइजर तथा ना जाने क्या-क्या लगाती है।
  • लेकिन होंठो पर लगाए जाने वाले ऐसे कई प्रोटेक्ट होते है
  • जो कुछ वक्त बाद होठों को नुकसान पहुंचा सकते है।
  • नींबू: नींबू अपनी प्राकृतिक विरंजन गुणों के लिए जाना जाता है
  • और काले होठों के लिए सबसे अच्छा उपाय है। यह होठों से काले धब्बों को दूर करता हैं।
  • सोने से पहले होठों पर नींबू का रस लगाएँ।
  • जैतून का तेल: अच्छे गुलाबी होंठ पाने के लिए शहद और नींबू के रस के साथ जैतून का तेल का प्रयोग करें।
  • इन तीनों को मिलाकर एक बाम बनाएँ और रोज़ाना इस्तेमाल करें।
  •  अनार का बनाएं पेस्ट : होंठों की देखभाल के लिए अनार से बढक़र कुछ भी नहीं।
  • यह होंठों को पोषित करने के साथ ही मॉइश्चराइज करने का कार्य भी करता है।
  • अनार के कुछ दानों को पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध तथा गुलाब जल मिला लीजिए।
  • इस पेस्ट को होंठों पर हल्के हाथ से मलने पर जल्दी फायदा होता है।
  • -चीनी : होंठों की डेड स्किन हट जाने से भी कालापन दूर हो जाता है।
  • चीनी को मिक्सर में पीस लीजिए तथा इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं।
  • सप्ताह में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल मुलायम होंगे और उनका गहरापन भी कम होगा।

Related Articles

Back to top button