लखनऊ में घर और फ्लैट चाहिए तो जानिए एलडीए की लॉटरी की तारीख
एलडीए ने खाली पड़े फ्लैटों और प्लाटों की लॉटरी की तारीख तय कर दी है। फ्लैटों की लॉटरी 20 अप्रैल को प्राधिकरण भवन में जबकि प्लॉट की लॉटरी 22 अप्रैल को होगी
एलडीए ने खाली पड़े फ्लैटों और प्लाटों की लॉटरी की तारीख तय कर दी है। फ्लैटों की लॉटरी 20 अप्रैल को प्राधिकरण भवन में जबकि प्लॉट की लॉटरी 22 अप्रैल को होगी। एलडीए की उप तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में 81 फ्लैट खाली हैं. इनके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाता था। 81 फ्लैट के लिए कुल 236 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन लोगों को लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे फ्लैट
धार प्राधिकरण ने अपनी बसंत कुंज योजना में भूखंडों की बुकिंग भी खोली थी। आचार संहिता लागू होने के कारण वे भी लॉटरी नहीं जीत सके। इसकी लॉटरी की तारीख 22 अप्रैल निर्धारित की गई है। लॉटरी के बाद सभी को आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। प्राधिकरण ने कुलसचिवों को लॉटरी के लिए आमंत्रित किया है। लॉटरी सुबह 10:00 बजे से होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :