यदि आपने भी खरीदी हैं Suzuki की ये दो बाइक्स तो आज ही पढ़े ये खबर वरना बाद में पड़ेगा पछताना

जापानी ऑटोमेकर दिग्गज सुजुकी (Suzuki) ने अपनी दो बाइक्स को भारत से रिकॉल (Recll two bikes) करने का फैसला किया है. इसमें सुजुकी की Gixxer SF 250 और Gixxer 250 शामिल है . कंपनी ने यह फैसला दोनों मॉडल्स के इंजन में से आ रही वाइब्रेशन (Engine vibration)की बड़ी दिक्कत की आ रही शिकायतों के बाद किया है.

इस तक्नीकी समस्या की वजह से कंपनी ने इन बाइक्स की कुल 199 यूनिट्स को रिकॉल किया है। बाइक्स के इंजन में बहुत ज्यादा कंपन के कारण बैलेंसर ड्राइव गियर के पॉजिशन में अनुचित बदलाव आ गया है जिसकी वजह से इन्हें रिकॉल करने का आदेश दिया गया है।

सुजुकी इंडिया Gixxer SF 250 और Gixxer 250 के रिकॉल के बाद दोनों की जांच करेगी और दिक्कत वाले पार्ट्स को बिना किसी शुल्क के बदलने का काम भी करेगा.

Gixxer SF 250 और Gixxer 250 दोनों ही 249 cc , सिंगल सिलेंडर, सिंगल ओवरहेड काम, ऑइल कूल्ड इंजन के साथ आती है जिससे अधिकतम 26 बीएचपी की पावर 9300 rpm के साथ मिलती है. बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स मैकेनिज्म दिया गया है.

सुजुकी ने 2021 Hayabusa को तीन कलर ऑप्शन ग्लास स्पार्कल ब्लैक विद कैंडी बर्न गोल्ड, मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर के साथ कैंडी डारिंग रेड और पर्ल ब्रिलिएंट व्हाइट / मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू कलर में लॉन्च किया है.

Related Articles

Back to top button