If you hesitate to brush daily, then know its disadvantages:- हमें लगता है बच्चे ही अपने दांतों की सफाई को लेकर लापरवाही करते हैं.
- लेकिन ऐसा नहीं है।
- एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि हर तीन में से एक व्यक्ति ब्रश करना भूल जाता है।
- यह दावा ब्रिटेन में हुई एक रिसर्च में किया गया है।
- इस रिसर्च में देखा गया कि बहुत से लोग ऐसे थें जो अपने दांत और मुंह की सफाई को लेकर जागरूक नहीं हैं।
- अपने दांतों की सफाई के लिए उन्हें मेहनत करने की आदत नहीं है।
- शोधकर्ताओं के मुताबिक, ऐसे लोग जिनमें मसूढ़ों की बीमारी की हिस्ट्री रही है .
- उनमें ईसोफेगल व गैस्ट्रिक कैंसर होने का खतरा भी 52 प्रतिशत अधिक रहता है.
If you hesitate to brush daily, then know its disadvantages
- रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि जिन लोगों के दांत गिर चुके हैं.
- वो हाई रिस्क जोन में हैं.
- शोधकर्ताओं के मुताबिक, पिछले दो दशक में स्त्रियों में ईसोफेगल व गैस्ट्रिक कैंसर के 98,459 मुद्दे व पुरुषों में 49,685 मुद्दे सामने आए हैं
- .शोधकर्ताओं ने 22 से 28 वर्ष तक ईसोफेगल कैंसर के 199 व गैस्ट्रिक कैंसर के 238 मामलों में देखा गया.
- रिपोर्ट में सामने आया कि मसूढ़ों की बीमारी रहने पर 43 प्रतिशत इसोफेगल कैंसर व 52 प्रतिशत गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा रहता है.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR