जींस या पैंट की पीछे वाली पॉकेट में वॉलेट रखते है तो जरुर जान ले इससे होनी वाली बीमारियाँ
आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपनी जींस या पैंट की पीछे वाली पॉकेट में वॉलेट रखते हैं। ऐसा करते हुए उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है कि उनकी ये आदत कई बीमारी का कारण भी बन सकती है। जींस की पीछे वाली पॉकेट में भारी वॉलेट रखने से पियरी फोर्मिस सिंड्रोम या वॉलेट न्यूरोपैथी नाम की बीमारी होने का खतरा होता है।
मांसपेशियों पर पड़ता है दवाब
मांसपेशियों का संबंध सायटिक नर्व से होता है, जो पैरों तक पहुंचता है। जींस की पिछली जेब में वॉलेट रखने से मांसपेशियों पर ज्यादा दवाब पड़ता है। ऐसा अगर बार बार हो तो पियरी फोर्मिस सिंड्रोम होने के चान्सेस होते हैं। जब सायटिक नस काम करना बंद कर देती है तो पैरों में बहुत तेज दर्द होता है।
कूल्हे और कमर में होता है दर्द
वॉलेट को पिछली पॉकेट में रखकर काम करने से कमर पर भी दबाव पड़ता है। क्योंकि कमर से ही कूल्हे की सियाटिक नस गुजरती है। तो इसके दवाब की वजह से आपके कूल्हे और कमर में दर्द हो सकता है। इसके अलावा ब्लड सरकुलेशन पर भी इसका असर पड़ता है।
स्पाइनल ज्वाइंट्स और मसल्स में दर्द
जींस की पीछे की जेब में वॉलेट रखने से शरीर के नीचे के हिस्से का संतुलन भी बिगड़ जाता है। जिससे कई तरह की शारिरिक परेशानियां हो सकती हैं। इसके साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी कई परेशानियां होने लगती है। इस वजह से स्पाइनल जॉइंट्स, मसल्स और डिस्क आदि में दर्द होता है। ये ठीक से काम नहीं करते हैं। इतना ही नहीं ये धीरे-धीरे इन्हें डैमेज भी करने लगते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :