अगर आप के पास भी पीएम मुद्रा योजना का ये मैसेज आया है तो सच्चाई जान लीजिए
आज कल मोबाइल यूजर के फ़ोन पर एक मैसेज आ रहा है, मैसेज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से रिलेटेड है, इस मैसेज में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2 करोड़ रुपए का लोन हासिल किए जा सकने की बात कही जा रही है, जिन मोबाइल यूजर के पास ये मैसेज आया है उन्होंने टवीटर पर अपनी बात लिख कर पीएम को टैग कर के पूरे मामले की जानकारी दी.
क्या है मैसेज
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपके बैंक अकाउंट में 2 करोड़ रुपए का लोन अमाउंट बिना किसी कागजी प्रक्रिया के हासिल किया जा सकता है।’ मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर जाकर डिटेल सबमिट करने को कहा जा रहा है।
@FinMinIndia I received text message that under #Mudra #PMYY yohana I can get loan upto 2 Crore without any documents. Here is Screenshot for your reference. Please confirm authenticity. pic.twitter.com/XEGM5YHIhI
— Dinesh Pandya (@Dinesh_Acier) March 4, 2020
क्या है सच
ऐसे ही एक मैसेज पर वित्तीय सेवा विभाग ने एक यूजर को जवाब दिया है। वित्तीय सेवा विभाग ने बताया है कि यह मैसेज फर्जी है। मुद्रा योजना में लोन की तीन कैटेगरी हैं –
50,000 रुपए तक के कर्ज के लिए: शिशु लोन
50,001 से 5 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए: किशोर लोन
This is a fake message. MUDRA loans are extended under the following three categories:
(i) Loans upto Rs. 50,000/- (Shishu)
(ii) Loans from Rs. 50,001 to 5 lakh (Kishore)
(iii) Loans from Rs. 5,00,001/- to 10 lakh (Tarun)— DFS (@DFS_India) March 4, 2020
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :