शरीर की दुर्गंध से हैं परेशान तो आपकी इस समस्या का एक मात्र इलाज़ हैं ये सिंपल डिओडोरेंट

डिओडोरेंट्स में पाए जाने वाले पैराबिन और एल्यूमीनियम जैसे इंग्रीडिएंट्स कई मायनों में शरीर के लिए हानिकारक साबित होते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन में एलर्जी और कपड़ों के खराब होने का डर बना रहता है।

शरीर से आने वाली दुर्गंध से बचने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आप शरीर से आने वाली दुर्गंध को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

1़ सुबह और शाम स्नान अवश्य करें। इसके लिए पानी के टब में कुछ देर पहले चमेली या गुलाब की पंखुड़ियां या फिर नींबू के सूखे छिलकों को भिगो दें। कुछ देर बाद इस पानी से नहाएं।

2.  किसी अच्छे नींबू युक्त बॉडी वॉश या फिर साबुन का इस्तेमाल करें।

3. बाजार में सुगंधित तेल यानी अरोमेटिक ऑयल मिलते हैं। नहाते समय इन्हें इस्तेमाल करना भी शरीर की दुर्गंध को कम करेगा

4. बालों को भी अच्छी खुशबू वाले शैंपू से धोएं और अच्छा कंडीशनर लगाएं।

5. नहाने के बाद टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे पसीने की दुर्गंध कम आती है। पसीना अधिक आता है तो डियोडरेंट का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button