सिद्धार्थनगर : शराब पीने के हैं शौक़ीन तो जरूर पढ़ लें ये खबर

सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस को नकली शराब बनाने वाले गैंग के 4लोगो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।

सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस को नकली शराब बनाने वाले गैंग के 4लोगो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।जिले के बाँसी कोतवाली पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से 4 अभियुक्तों को बाँसी कस्बे की दो सरकारी लाइसेंसी दुकानों से गिरफ्तार कर इनके पास से 20 पेटी देशी नकली शराब, 6हजार 9 सौ 77 नकली क्यू आर कोड, अंग्रेजी व देशी शराब के 8हजार नकली ढक्कन,1एटीएम कार्ड व बोतल खोलने व बंद करने में प्रयुक्त होने 4 उपकरण भी बरामद किया।

नकली शराब बनाकर उसे बेचकर लाभ कमाने के काम मे संलिप्त है

सीओ बाँसी अरुण चन्द्र खुलासा करते हुये बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का नाम बलराम जायसवाल,प्रमोद कुमार,फतेहबहादुर, कृष्ण कुमार है। इनमें 2गोरखपुर,1हरदोई व 1सिद्धार्थनगर जिले का निवासी है।पकड़े गये अभियुक्त शराब की बोतलों में पानी मिलाकर नकली शराब बनाकर उसे बेचकर लाभ कमाने के काम मे संलिप्त है।

ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं

इनको पकड़ने में बाँसी कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह व पुलिस के साथ आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कन्नौजिया की टीम व सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभायी।जिन दुकानों से ये पकड़े गए है उनको सील कर दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।साथ ही ये भी जांच की जा रही है कि ये किन किन दुकानों में नकली शराब की सप्लाई किया करते थे।

सरकारी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर…

वही इस नकली शराब बनाने के खुलासे जिले का आबकारी विभाग सवालों के घेरे में भी है इस खुलासे के बाद एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर जब जिले के सरकारी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर नकली देशी और अंग्रेजी शराब की सप्लाई हो रही है तो आबकारी को इसकी जानकारी अबतक क्यों नही हुई क्या आबकारी विभाग के जिम्मेदारों के मिली भगत से जिले में नकली शराब का धन्धा फल फूल रहा है।

 

Report-dharamveer gupta

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

Related Articles

Back to top button