अगर आपको भी चाहिए टमाटर जैसे लाल गाल तो क्रीम नहीं इस चीज़ का करें प्रयोग

शादी से पहले सब अच्छे से अच्छा दिखना चाहते है, अगर आपको भी सुन्दर दिखना तो महंगी क्रीम के बजाए इस चीज़ का करें इस्तेमाल

अपने चेहरे को लेकर सब हमेशा परेशान रहते है। सबको साफ और चमकदार त्वचा चाहिए होती है और हम चेहरे को साफ़ करने के लिए कई महंगी महंगी क्रीम्स का प्रयोग करते है जिसके बहुत सरे साइड इफेक्ट्स भी होते है और फायदा भी बहुत काम होता है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी चीज़ जो न ज्यादा महंगी आती है और न ही उसके कोई भी साइड इफेक्ट्स होते है

ये होते है टमाटर के फायदे –

  • टमाटर को रगड़ने से त्वचा पर बैक्टीरिया वाली परत छूट जाती है , जिससे डेड स्किन निकल जाती है। इससे चेहरे का मुरझाना पन दूर होता है।
  • एक्सफोलिएशन से रोमछिद्रों की गहराई से सफाई होती है, जिससे त्वचा स्वस्थ होती है और अंदर से चमक बढ़ती है।
  • टमाटर काले धब्बों को हल्का करने और रंग में सुधार करने में भी मदद करता है, जिससे त्वचा में निखार आता है।
  • इसे लगाने से टैनिंग के निशान भी हल्के होते हैं। साथ ही त्वचा की जलन भी कम होती है। ये गुण चमक को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
  • टमाटर में विटामिन-बी होता है, जो एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है।
  • यह उम्र बढ़ने के संकेतों जैसे फाइन लाइन्स, डार्क सर्कल्स, दाग-धब्बों को कम करता है।
  • ये फल कोलेजन को बढ़ाने में भी मददगार होते हैं। कोलेजन त्वचा में मौजूद प्रोटीन है जो बनावट में सुधार करता है और त्वचा को जवान रखता है।
  • टमाटर का हाइड्रेशन त्वचा को कोमल और कोमल बनाता है, जिससे चेहरे को पोषण मिलता है।

टमाटर को सीधे चेहरे पर लगाने से हो सकते हैं फायदे-

अगर आपकी तैलीय त्वचा है तो टमाटर के रस में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर स्क्रब करते हुए चेहरा धो लें। आप टमाटर और बेसन को मिलाकर भी पैक बना सकते हैं. यह त्वचा से तेल निकालकर चमक बढ़ाने में भी मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button