लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रहा काले घेरे से छुटकारा तो आज ही अपनाएं ये सरल तरीका
जब आँखों के नीचे का रंग बदल जाता है और उसमे कालापन आ जाता है। तो इस आँखों का काला घेरा ( Dark Circle ) कहते है। यह समस्या विशेषकर लड़कियों और महिलाओं में ज्यादा होती है।
मनुष्य का चेहरा हे उसके दिल और स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दे देता है। जब कोई बीमार होता है या तनाव में होता है तो उसके आँखों के नीचे काले घेरे जैसे बन जाते है
वैसे तो आँखों के नीचे काले घेरे होने के कई कारण होते है , उनमें से हम कुछ कारणों को यहाँ नीचे बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है :-
1 . तनाव , धूप और प्रदूषण में ज्यादा रहना।
2 . उम्र भी एक कारण है आँखों के नीचे काले घेरे होने का।
3 . टीवी , मोबाइल , कम्प्यूटर का अधिक से अधिक प्रयोग के कारण भी आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं।
4 . आनुवांशिक।
5 . नींद पूरी न होने से भी आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं।
इससे निजात के कुछ तरीके :
- रात को सोने जाने से पहले आंखों के आसपास की त्वचा पर नारियल के तेल से मालिश करें। अगली सुबह धो लें।
- आंखों के नीचे टमाटर का रस लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।
- फ्रिज में इस्तेमाल होने वाले टी बैग्स। 10 मिनट के लिए अपनी आंखों पर लेटें।
- कच्चे दूध को ठंडा करें और रुई को भिगो दें। अपनी आँखों को बिस्तर पर कुछ देर के लिए रखें।
- खीरे को स्लाइस में काटें और फ्रिज में रखें। जब यह ठंडा हो, तो अपनी आंखों पर 15 मिनट के लिए लेटें।
- पुदीने की पत्तियों को घिसकर आंखों के नीचे लगाएं। सूखने पर धो लें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :