साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को साल 2024 से लेकर 2031 तक के सीमित ओवर के टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके मुताबिक साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है. साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. खास बात यह है कि साल 2026 में भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे.

– साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है.

– साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है.

– साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है.

– साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे. तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.

– साल 2031 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे.

आईसीसी पहले ही साल 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप और 2023 में आयोजित किए जाने वाले वनडे विश्व कप के मेजबानी देशों का ऐलान कर चुका है.

Related Articles

Back to top button